सूर्यधाम में भव्य रूप से अयोजित होगा छठ महापर्वसंध्या 6:30 बजे से आरंभ होगा भजनों का कार्यक्रमसंवाददाता,जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित सूर्य धाम मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापक पैमाने पर छठ महापर्व का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए मंदिर कमेटी तैयारियों में जुट गयी है. इस बार यहां अन्य परंपरागत आयोजनों के साथ ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विधायक रघुवर दास ने शुक्रवार को सूर्य धाम परिसर में पत्रकारों को दी. व्रतियों को रियायती दर पर मिलेंगी व्रत सामग्री इस वर्ष भी व्रतियों को सस्ती दर पर व्रत सामग्री प्रदान की जायेंगी. 26 एवं 27 अक्तूबर को कूपन दिये जायेंगे, जबकि 29 अक्तूबर को प्रात: 9:00 बजे से लोगों को सामग्री उपलब्ध करायी जायेंगी.200 व्रतियों को नि:शुल्क सामग्री श्री दास ने बताया कि मंदिर कमेटी ने इस वर्ष दो सौ निर्धन व्रतियों को व्रत की पूरी सामग्री नि:शुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया है, ताकि निर्धनता उनके व्रत में बाधक नहीं बने.शहनाज अख्तर पेश करेगी भक्ति संगीतरघुवर दास ने बताया कि इस वर्ष व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए वृहत पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे. इसके लिए ‘छुम-छुम झननन बाजे मैया पांव पैजनियां’ गीत गाकर मशहूर हुईं मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध गायिका महमूदा एलिस शहनाज अख्तर अपनी पूरी टीम के साथ जमशेदपुर आ रही हैं. 29 अक्तूबर की रात्रि 6:30 बजे से शहनाज अपना कार्यक्रम आरंभ करेगी,जो रात भर चलेगा. संवाददाता सम्मेलन में श्री दास के अलावा कमेटी के अध्यक्ष एलके सिंह, कमलेश सिंह, पवन अग्रवाल, सुशांत पंडा आदि अनेक लोग उपस्थित थे.
Advertisement
छठ में शहनाज अख्तर करेगी भजनों की अमृत वर्षा
सूर्यधाम में भव्य रूप से अयोजित होगा छठ महापर्वसंध्या 6:30 बजे से आरंभ होगा भजनों का कार्यक्रमसंवाददाता,जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित सूर्य धाम मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापक पैमाने पर छठ महापर्व का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए मंदिर कमेटी तैयारियों में जुट गयी है. इस बार यहां अन्य परंपरागत आयोजनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement