– बिष्टुपुर और सुंदरनगर में हुई सड़क दुर्घटना – पुलिस ने बुलेट चालक का पता लगाया- कॉल सेंटर के कर्मचारी की मौत, एक घायल – लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में हुई दो दुर्घटनाओं में केएसएमएस के छात्र समेत दो की मौत हो गयी. पहली घटना बिष्टुपुर के डायगनल रोड के पास हुई. यहां बुलेट के धक्के से स्कूटी चालक शिवम अग्रवाल की मौत हो गयी. शिवम केरला समाजम मॉडल स्कूल के 12 वीं का छात्र था. साकची बाटा चौक निवासी भोलानाथ अग्रवाल का पुत्र था. घटना 22 अक्तूबर की रात की है. शिवम स्कूटी से बिष्टुपुर गया था. इसी दौरान बुलेट ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए टीएमएच लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मामले की जांच कर रही बिष्टुपुर पुलिस ने बुलेट चालक का पता लगा लिया है. बुलेट सुमन बिरुआ के नाम से हैं. घटना के वक्त वह स्वयं वाहन चला रहा था. दूसरी ओर से सुंदरनगर दुर्गा मैदान के पास घाटशिला मउभंडार लौट रहे संदीप एक्का की बुलेट और स्कूटर में टक्कर में हो गयी. घटना में संदीप की मौत हो गयी, जबकि स्कूटर सवार जयपाल कालिंदी घायल हो गया. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में लाया गया. जयपाल का हाथ टूट गया है. संदीप एक्का कॉल सेंटर से काम कर अपने घर लौट रहा था. घटना गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे की है. पुलिस ने संदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सुंदरनगर थाना प्रभारी केएन ओझा के बयान पर संदीप की मौत के संबंध में संबंध में स्कूटर सवार के खिलाफ तेजी लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दुर्घटनाओं में केएसएमएस का छात्र समेत दो की मौत
– बिष्टुपुर और सुंदरनगर में हुई सड़क दुर्घटना – पुलिस ने बुलेट चालक का पता लगाया- कॉल सेंटर के कर्मचारी की मौत, एक घायल – लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में हुई दो दुर्घटनाओं में केएसएमएस के छात्र समेत दो की मौत हो गयी. पहली घटना बिष्टुपुर के डायगनल रोड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement