ठेकेदार टर्मिनेट, ढाई लाख की बैंक गारंटी जब्तफ्लैग- लापरवाही. टाटा रेलवे कॉलोनी में पाइप बिछाने शिथिलता उजागरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर रेलवे कॉलोनियों में पेयजल पाइप लाइन बिछाने में शिथिलता बरतने के आरोप में चक्रधरपुर के डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल ने ठेकेदार सत्येंद्र सिंह को हटा दिया गया है. वहीं ढाई लाख रुपये से अधिक बैंक गारंटी की राशि जब्त करने का आदेश दिया है. गौरतलब हो कि टाटानगर के छह कॉलोनियों (ट्रैफिक, बागबेड़ा, साउथ सेटेंलमेंट, खासमहल, कैरेज और लोको कॉलोनी) में निर्बाध जलापूर्ति के लिए रेल प्रशासन ने 2012 में एक करोड़ रुपये से अधिक का डॉक्टाइल पाइप खरीदा. अबतक पाइप बिछाने का काम पूरा नहीं हुआ. बारिश, गरमी- सर्दी के कारण करोड़ों का डाक्टाइल पाइप बरबाद हो रहा है. चार माह पहले हुआ थे टेंडर बड़ौदा घाट से लेकर फिल्टर हाउस और कॉलोनियों में डॉक्टाइल पाइप बिछाने की योजना बनायी थी. रेल प्रशासन ने 26 लाख रुपये से ज्यादा टेंडर से सत्येंद्र सिंह (गाढ़ाबासा निवासी) का चार माह पूर्व चयन किया था. एजेंसी ने तय समय से लेकर अबतक काम शुरू नहीं किया. अब क्या होगारेल प्रशासन फिल्टर हाउस और कॉलोनियों में डॉक्टाइल पाइप बिछाने के लिए दोबारा टेंडर निकालेगा. हालांकि प्रोजेक्ट निर्धारित समय से दो वर्ष लेट है. अब प्रोजेक्ट का तीसरी बार टेंडर निकलने के बाद ही एजेंसी का चयन होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
रेल की खबर चाईबासा के लिए
ठेकेदार टर्मिनेट, ढाई लाख की बैंक गारंटी जब्तफ्लैग- लापरवाही. टाटा रेलवे कॉलोनी में पाइप बिछाने शिथिलता उजागरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर रेलवे कॉलोनियों में पेयजल पाइप लाइन बिछाने में शिथिलता बरतने के आरोप में चक्रधरपुर के डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल ने ठेकेदार सत्येंद्र सिंह को हटा दिया गया है. वहीं ढाई लाख रुपये से अधिक बैंक गारंटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement