जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को बहरागोड़ा में नये बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे. साथ ही श्री सोरेन पूर्वी सिंहभूम जिले में सोना सोबरन धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री मंगलवार को दोपहर 12. 40 बजे बहरागोड़ा स्थित वन विभाग अतिथिगृह स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे. एक बजे बहरागोड़ा स्थित नव निर्मित बस स्टैंड का उदघाटन करेंगे.
दो बजे बस स्टैंड से वापस अतिथिगृह पहुंचेंगे और 2.15 बजे प्रस्थान करेंगे. धोती-साड़ी योजना का जिले मंे शुभारंभ जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन एवं जिले में धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना के शुभारंभ की तैयारी शुरू कर दी गयी है.जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के हाथों लगभग सौ से ज्यादा लाभुकों को कार्यक्रम में धोती-साड़ी -लूंगी वितरित करने की तैयारी की गयी है.