17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंधन ने राकेश्वर की यूनियन को दी मान्यता (फोटो वेब्को इंडिया)

जमशेदपुर. झारखंड स्टील एंड माइंस इंप्लाइज यूनियन के तहत वेब्को इंडिया प्लांट-2 में राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में गठित यूनियन को प्रबंधन ने मान्यता दे दी. कंपनी के भीतर हुई आम सभा में प्रबंधन की ओेर से एपी जस्टीन (उपाध्यक्ष एचआर), पी जगन्नाथन, अमैया कुमार, प्रत्या चटर्जी, नवीन शर्मा व कुमार राघव उपस्थित थे. अध्यक्ष […]

जमशेदपुर. झारखंड स्टील एंड माइंस इंप्लाइज यूनियन के तहत वेब्को इंडिया प्लांट-2 में राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में गठित यूनियन को प्रबंधन ने मान्यता दे दी. कंपनी के भीतर हुई आम सभा में प्रबंधन की ओेर से एपी जस्टीन (उपाध्यक्ष एचआर), पी जगन्नाथन, अमैया कुमार, प्रत्या चटर्जी, नवीन शर्मा व कुमार राघव उपस्थित थे. अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कर्मचारियों को यूनियन कल्चर के विषय में बताया. उन्होंने औद्योगिक शांति व वर्तमान व्यवस्था की भी जानकारी दी. उन्होंने कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप में जयपद महतो- उपाध्यक्ष, संजीव ठाकुर- सचिव व किशोरी प्रसाद सिंह -कोषाध्यक्ष को मनोनीत किया. इस अवसर पर महासचिव ओएन पांडेय व सचिव मीरा तिवारी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें