खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने महाराष्ट्र व हरियाणा में भाजपा की जीत पर कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है और भाजपा के पक्ष में अपना समर्थन दे रही है. यहां पत्रकारों से बातचीत में मुंडा ने कहा कि एक जमाना था, जब खरसावां में सिर्फ बिजली के खंभे दिखते थे. मैंने ईमानदारी से बिजली पहंुचाने की कोशिश की है.
अगर राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है, तो हर गांव में 24 घंटे बिजली और खेतों में सिंचाई के लिए अलग से हर दिन चार-पांच घंटे बिजली मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड को ज्ञान आधारित प्रदेश के रूप में विकसित करना चाहता हूं. हम बदलाव चाहते हैं. श्री मुंडा ने कहा कि इस साल खरसावां के 550 बच्चों को इंजीनियरिंग, एमबीए, बीबीए और विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क शिक्षा मिल रही है, भविष्य में पूरे प्रदेश के बच्चों के लिए ऐसी सुविधा मिलेगी. श्री मुंडा ने कहा कि अपने कार्यकाल में खरसावां में डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिये आठ करोड़ करीब स्वीकृत की थी, परंतु हेमंत सोरेन की सरकार ने उस योजना को अब तक शुरू होने ही नहीं दिया.