27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी ने दिया जांच का आदेश

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर अनुज कुमार,आइओ शिवजी पांडेय तथा उलीडीह ओपी प्रभारी अवधेश प्रसाद पर सड़क दुर्घटना मामले में कार चालक सन्नी सिंह को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.इतना ही नहीं तीनों पदाधिकारियों द्वारा मृतक मो शाकीब (18) के पिता मो हुसैन पर कार चालक सन्नी सिंह का नाम हटाने […]

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर अनुज कुमार,आइओ शिवजी पांडेय तथा उलीडीह ओपी प्रभारी अवधेश प्रसाद पर सड़क दुर्घटना मामले में कार चालक सन्नी सिंह को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.इतना ही नहीं तीनों पदाधिकारियों द्वारा मृतक मो शाकीब (18) के पिता मो हुसैन पर कार चालक सन्नी सिंह का नाम हटाने का दबाव भी बनाया जा रहा है.

मो हुसैन ने पुलिस पदाधिकारियों से मोबाइल फोन पर हुई बातचीत की रिकॉडिंग भी जारी की है, जिसमें पुलिस पदाधिकारी सन्नी सिंह का नाम हटाने की बात कही गयी है. मो हुसैन ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में मोबाइल फोन पर हुई बातचीत की रिकॉडिंग की एक प्रति एसएसपी रिचर्ड लकड़ा को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश सिटी एसपी को दिया है.

मो हुसैन के मुताबिक पांच अप्रैल को तेज रफ्तार की कार के धक्के से घायल उनके बेटे मो शाकीब की मौत हो गयी थी. इस संबंध में उलीडीह थाना में सन्नी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सन्नी सिंह को कार चलाने का लाइसेंस नहीं होने के बावजूद तीनों पुलिस अधिकारियों ने अनुचित तरीके से सन्नी सिंह को लाभ पहुंचाते हुए कोर्ट से जमानत करा दी.

मो हुसैन ने कहा कि 8 जून को आइओ शिवजी पांडेय उनके घर आये और उन्हें जबरन इंस्पेक्टर के पास ले गये, जहां दबाव बनाया गया. उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है. मामले की जानकारी राज्यपाल, डीजीपी, डीसी, नई दिल्ली मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष तथा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को दे दी गयी है. प्रतिनिधिमंडल में आम आदमी पार्टी की तरफ से राधाकांत ओझा, विजेंद्र कुमार शर्मा, राहुल कुमार पाठक, अनिल कुमार झा, सुमन चौधरी, अफजल हुसैन खान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें