जमशेदपुर: टाटा स्टील के आइबी पर प्वाइंट वैल्यू का लाभ जिन कर्मचारियों को नहीं मिल रहा था, उन सारे कर्मचारियों को अब लाभ मिलने लगेगा. इसको लेकर लगभग मैनेजमेंट सहमत हो चुकी है. शनिवार को इस मुद्दे पर फैसला संभव है.
तय किया जा सकता है कि आइबी पर प्वाइंट वैल्यू का जो 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, उसको लागू किया जायेगा. निश्चित रुपया का जहां समझौता है, वहां फीसदी के आधार पर ही रेट तय कर दिया जायेगा.
इस नये रेट को लागू करने की तिथि एक जून ही होगी और इसका लाभ भी सारे कर्मचारियों के साथ ही मिलेगा. लगभग इसको लेकर मसौदा तैयार है, सिर्फ अध्यक्ष पीएन सिंह के आने का इंतजार था. अध्यक्ष पीएन सिंह आ चुके है. शनिवार को एचआर विभाग के अधिकारियों का दल बैठक करेगा, जिसके बाद इस पर फैसला लिया जायेगा. इस फैसले को लेकर किसी तरह की कोई टिप्पणी करने से यूनियन नेता भी बच रहे है.
समझौता लागू किया जायेगा : पीएन सिंह
टाटा वर्कस यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि शनिवार को इस पर बातचीत की जायेगी. सकारात्मक हल निकाला जायेगा. वह एक गलती थी, जिसको सुधार दिया गया है.