गत सात अक्तूबर को विश्वविद्यालय में कुलपति के साथ स्नातकोत्तर (पीजी) विभागाध्यक्षों की बैठक में भी इस पर चर्चा हुई थी. इसे लेकर विश्वविद्यालय नवंबर या उसके बाद विज्ञापन के माध्यम से एजेंसियों को आमंत्रित करेगा.
Advertisement
केयू में आउटसोर्स होंगे थर्ड व फोर्थ ग्रेड के पद
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में कांट्रेक्ट के आधार पर अब तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की सीधी नियुक्ति नहीं होगी. बल्कि स्वास्थ्य व अन्य विभागों की ही तरह विश्वविद्यालय में भी इन पदों पर किसी एजेंसी के माध्यम से कर्मचारी बहाल किये जायेंगे. पिछले दिनों विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. गत सात अक्तूबर को […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में कांट्रेक्ट के आधार पर अब तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की सीधी नियुक्ति नहीं होगी. बल्कि स्वास्थ्य व अन्य विभागों की ही तरह विश्वविद्यालय में भी इन पदों पर किसी एजेंसी के माध्यम से कर्मचारी बहाल किये जायेंगे. पिछले दिनों विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति पर विराम: विश्वविद्यालय के इस फैसले के बाद अब कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति पर विराम लग गया है. हालांकि पूर्व में विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया था कि अपरिहार्य कारणों से कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति फिलहाल स्थगित रखी गयी है. साथ ही पूजा की छुट्टी के बाद सात अक्तूबर को विश्वविद्यालय खुलने पर विचार करने की बात कही गयी थी. इस पद के लिए विश्वविद्यालय में 148 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement