27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालपुर व कलिंगानगर प्रोजेक्ट में रोका गया काम

जमशेदपुर: हुडहुड तूफान की आशंका को देखते हुए टाटा स्टील ने एहतियात के तौर पर ओड़िशा के गोपालपुर और कलिंगानगर प्रोजेक्ट में काम रोक दिया गया है. अधिकारियों व कर्मचारियों को स्थिति सामान्य होने के बाद कार्य पर लौटने को कहा गया है. ज्ञात हो कि हुडहुड तूफान को लेकर ओड़िशा में हाई अलर्ट घोषित […]

जमशेदपुर: हुडहुड तूफान की आशंका को देखते हुए टाटा स्टील ने एहतियात के तौर पर ओड़िशा के गोपालपुर और कलिंगानगर प्रोजेक्ट में काम रोक दिया गया है. अधिकारियों व कर्मचारियों को स्थिति सामान्य होने के बाद कार्य पर लौटने को कहा गया है. ज्ञात हो कि हुडहुड तूफान को लेकर ओड़िशा में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.

ओड़िशा में टाटा स्टील का गोपालपुर प्रोजेक्ट और कलिंगानगर प्रोजेक्ट में काम चल रहा है. यहां काफी संख्या में कर्मचारी और पदाधिकारी तैनात हैं.जमशेदपुर से भी अधिकारियों की पोस्टिंग की गयी है. तूफान को लेकर गोपालपुर प्रोजेक्ट पूरी तरह बंद कर दिया गया है, ताकि किसी तरह का जान-माल का नुकसान न हो.

गोपालपुर के सभी कर्मचारियों को हटा दिया गया है, जबकि अधिकारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. यहां लगाये गये हाइ-मास्ट लाइट समेत कई अन्य उपकरणों को भी हटा दिया गया है, जो नुकसान पहुंचा सकते हैं. दूसरी ओर कलिंगानगर प्रोजेक्ट का तूफान के दायरे में आने की आशंक कम है, फिर भी कंपनी रिस्क नहीं लेना चाहती. यहां भी शनिवार से काम बंद कर दिया जायेगा. यहां के भी कर्मियों और अधिकारियों को छुट्टी दे दी गयी है. सामान्य स्थिति रहने पर ही आने को कहा गया है.

राहत के लिए टाटा स्टील की तैयारी. टाटा स्टील ने गोपालपुर और कलिंगानगर प्रोजेक्ट के आसपास के इलाके में राहत कार्य चलाने की तैयारी की है. वहां मौजूद जेएन टाटा टेक्निकल इंस्टीट्यूट में आम लोगों को सिर छुपाने दी जा सकती है. यहीं पर भोजन का इंतजाम भी किये जा रहे हैं. अधिकारियों को भुवनेश्वर शिफ्ट किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर ओड़िशा से भी हटाया जा सकता है.

टाटा स्टील पूरी तरह अलर्ट

टाटा स्टील पूरी तरह अलर्ट है. स्थिति संभालने के लिए हर स्तर पर कदम उठाये गये हैं. काम शनिवार से ही बंद करा दिया गया. कर्मचारियों और अधिकारियों को सचेत करते हुए छुट्टी दे दी गयी है.

-आशीष कुमार, प्रवक्ता, टाटा स्टील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें