जमशेदपुर: बोड़ाम थानांतर्गत लाउजोड़ा निवासी अनीता सिंह ने पति विभीषण सिंह, मान सिंह,मजूला सिंह, शांति सिंह पर दहेज के लिए मारपीट करने और घर से निकाल देने के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. 4 मार्च 2013 को अनीता की शादी हुई थी. उस समय उसके पिता ने एक लाख रुपये दहेज के रूप में दिया था.
शादी के कुछ दिन के बाद फिर से एक लाख की मांग की जाने लगी. जिसके बाद फिर से 50 हजार दिया गया. बाकी 50 हजार नहीं देने पर ससुरालवालों ने मारपीट कर अनीता को घर से बाहर निकाल दिया.