जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड शिक्षक नियुक्ति का मामला अब दिल्ली पहुंच गया है. इस बार नियुक्ति से वंचित रहे कुछ पूर्व लेक्चर्स ने राजभवन व राज्य मानव संसाधन विकास विभाग से गड़बड़ी की शिकायत की है, तो एक शिक्षक ने केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग को पत्र लिख कर शिकायत की है.
रोस्टर की अनदेखी का आरोप
शिकायतकर्ता व पूर्व के कांट्रैक्ट लेक्चर्स ने बताया कि विश्वविद्यालय में बीएड शिक्षक नियुक्ति में रोस्टर का पालन नहीं किया गया है. नियुक्ति में एससी व एसटी उम्मीदवारों (जो पहले विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में सेवारत थे) को निशाना बनाया गया है. आयोग को लिखे पत्र में यह शिकायत भी की गयी है. छंटनीग्रस्त अन्य लेक्चर्स ने कहा कि पुराने व अनुभवी लेक्चर्स का अनुबंध नवीकरण करने के बजाय उन्हें फिर से साक्षात्कार की प्रक्रिया में शामिल करना सही नहीं है. अत: जरूरत पड़ी, तो वे न्यायालय की भी शरण लेंगे. फिलहाल वे राजभवन व एचआरडी से की गयी शिकायत पर कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं.