जमशेदपुर: पीएन सिंह को रिटायरमेंट के बाद भी अध्यक्ष बनाये रखने के मुद्दे पर टाटा वर्कर्स यूनियन में दो फाड़ हो गया है. यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह और महामंत्री बीके डिंडा ने अलग-अलग कमेटी मीटिंग बुला दी है. मीटिंग में दोनों का एजेंडा एक है.
पीएन सिंह ने इमरजेंसी कमेटी मीटिंग के रूप में 27 सितंबर ( शनिवार,सुबह नौ बजे) को बुलायी है जबकि महामंत्री बीके डिंडा ने सामान्य कमेटी मीटिंग दो अक्तूबर की सुबह नौ बजे बुलायी है. दोनों की मीटिंग को लेकर अलग-अलग तैयारी शुरू हो गयी है.
फेसबुक व वाट्स एप पर छिड़ी वाकयुद्ध. इस नये समीकरण में यूनियन के कुछ कमेटी मेंबरों ने वायरल कर दिया. फेसबुक, टिवटर, वाट्सएप जैसे सोशल साइट्स पर समर्थन और विरोध में जंग छिड़ गयी.
महामंत्री कैसे पारित कर सकेंगे एकाउंट्स ! महामंत्री बीके डिंडा एकाउंटस पारित करने का एजेंडा तय किये है. अध्यक्ष ने शनिवार को होने वाली मीटंग में भी एकाउंट्स को ही पारित करने का एजेंडा तय किया है. अगर अध्यक्ष की मीटिंग में एकाउंट्स पारित हो जाता है तो महामंत्री कैसे एकाउंटस पारित करेंगे. कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद अध्यक्ष के साथ अब तक खड़े दिख रहे हैं.