जमशेदपुर : जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउन घोषित करने के लिए मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद की अध्यक्षता में रांची प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में अधिकांश लोगों की राय जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउन बनाने के पक्ष में रही. साथ ही साथ केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना का लाभ और क्षेत्रों के विकास के लिए जेएनएसी के साथ-साथ मानगो, आदित्यपुर, जुगसलाई, बागबेड़ा, कीताडीह समेत आसपास के क्षेत्र को मिला कर जमशेदपुर डेवलपमेंट ऑथोरिटी( जेडीए) बनाने पर जोर दिया गया.
अधिकांश लोगों ने जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउन बनाने की राय रखी. साथ ही मानगो, जुगसलाई व आसपास के क्षेत्र में बिजली-पानी समेत अन्य नागरिक सुविधा बहाल करने की बात कही.
जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउन घोषित करने के मुद्दे पर मुख्य सचिव को 26 सितंबर को सर्वोच्च न्यायालय में शपथ पत्र दायर करना है. इसे ध्यान में रखते हुए यह बैठक की गयी और राय ली गयी. शपथ पत्र दायर करने के बाद और बैठक कर इसका निर्णय लिया जायेगा. बैठक में उपायुक्त ने जमशेदपुर के क्षेत्रों का प्रेजेंटेशन पेश किया. मुख्य सचिव को जमशेदपुर को औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया गया.
मुख्य सचिव ने इंडस्ट्रियल टाउन के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाने पर सहमति दी और कमेटी में टाटा स्टील के पदाधिकारियों को रखने भी बात कही.
बैठक में जमशेदपुर की 86 बस्ती को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर भी विमर्श किया गया और उन बस्तियों में बिजली-पानी की सुविधा टाटा कंपनी द्वारा ही प्रदत्त कराने पर चर्चा की गयी. मुख्य सचिव ने बस्ती के लोगों तक नागरिक सुविधाएं पहुंचाने का उचित इंतजाम करने के लिए कहा. बैठक में इंडस्ट्रियल टाउन का प्रारूप तैयार करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा ने 16 पेज का लिखित लीगल प्वाइंट प्रस्तुत किया.