जमशेदपुर: इंडस्ट्रिऑल ग्लोबल यूनियन के बैनर तले इंडिया स्टील ऑर्गेनाइजिंग प्रोजेक्ट झारखंड चैप्टर की क्षेत्रवार बैठक बिष्टुपुर में हुई जिसमें 30 मजदूर प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
अध्यक्षता प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर राकेश्वर पांडेय ने की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 93 प्रतिशत लोग असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं. संगठित क्षेत्र के लोगों का फर्ज बनता है कि असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए काम करें और उनको अपना संगठन बनाने में मदद करें. उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान मेंबरशिप को बचाना है तो हमें असंगठित मजदूरों के बीच काम करना होगा.
प्रोजेक्ट ऑर्गेनाइजर शैलेश पांडेय ने कहा कि इंडिया स्टील प्रोजेक्ट के तहत राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में असंगठित मजदूरों के बीच जागरूकता लाया जा रहा है. करीब एक दर्जन लघु व मझोले उद्योग में यूनियन का गठन किया गया है. बैठक में शिखा चौधरी, त्रिदेव सिंह, दिनेश उपाध्याय, डीआर बैठा, मंटू पाल, समीर नंदी, सुजीत घोष, एसएन सिंह, रतन महतो, मनोज सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.