Advertisement
चार की जगह, बन रही थीं छह मंजिलें
जमशेदपुर : बिष्टुपुर 10 नंबर, एसबी शॉप एरिया (डायगनल रोड) में नक्शा विचलन कर बनाये जा रहे भवन को जेएनएसी ने शनिवार को सील कर दिया. जेएनएसी के एटीसी पदाधिकारी एमकेएल दास दल-बल के साथ एसबी शॉप एरिया स्थित सिल्वर क्रेज मॉल पहुंचे और पांचवीं तथा छठी मंजिल को सील कर दिया. जेएनएसी के विशेष […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर 10 नंबर, एसबी शॉप एरिया (डायगनल रोड) में नक्शा विचलन कर बनाये जा रहे भवन को जेएनएसी ने शनिवार को सील कर दिया. जेएनएसी के एटीसी पदाधिकारी एमकेएल दास दल-बल के साथ एसबी शॉप एरिया स्थित सिल्वर क्रेज मॉल पहुंचे और पांचवीं तथा छठी मंजिल को सील कर दिया. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को रिपोर्ट सौंप दिया गया है. अवैध निर्माण कार्य को शनिवार को ही तोड़ा जाना था, किंतु संसाधन की कमी की वजह से भवन को केवल सील कर छोड़ दिया गया.
नोटिस मिलने के बाद भी जारी रहा निर्माण कार्य
जेएनएसी ने 18 फरवरी 2014 को पहली बार नोटिस देकर निर्माण कार्य रोकने को कहा था, दूसरी बार 24 मई 2014 को नोटिस देकर जेएनएसी ने जवाब देने को कहा,लेकिन भवन मालिक की ओर से जेएनएसी को जवाब नहीं दिया गया. 28 अगस्त 2014 को जेएनएसी ने पुन: भवन मालिक को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को 48 घंटे के अंदर स्वयं हटा लेने, नहीं तो जेएनएसी द्वारा स्वयं अवैध निर्माण को तोड़ने की चेतावनी दी गयी. शनिवार को जब जेएनएसी की टीम पहुंची तो उस दौरान भी निर्माण कार्य चल रहा था. इसके बाद भवन निर्माण को रोक अवैध हिस्से को सील कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement