जमशेदपुर: शहर के सभी मैदानों का सदुपयोग होगा. उन मैदानों में क्या आयोजन होंगे, यह भी निश्चित किया गया है. बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में मेला नहीं लगाने का फैसला किया गया है. मेला जी टाउन मैदान में लगाया जायेगा. मंगलवार को टाटा स्टील की ज्वाइंट वर्क्स काउंसिल (जेडब्ल्यूसी) की बैठक में ये फैसले लिये गये. बैठक में कई अन्य निर्णय भी हुए. बैठक में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष पार्थो सेनगुप्ता, टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्पेंसरी छह दिन खुलेगी
बैठक में तय किया गया कि कदमा इसीसी फ्लैट तथा उलियान स्थित डिस्पेंसरी अब सप्ताह में छह दिन खुलेगी.
एक और क्लब खुले
बैठक में काउंसिल के सदस्यों ने कहा कि ऑफिसरों के लिए कई क्लब हैं. उसी तरह कर्मचारियों के लिए भी क्लब की संख्या बढ़ायी जाये. बिष्टुपुर जी टाउन क्लब अभी कर्मचारियों के लिए संचालित हो रहा है. उसकी तर्ज पर ही एक और क्लब बनाने का फैसला लिया गया.
सिटी स्कैन का मुद्दा उठा
टीएमएच के संदर्भ में सिटी स्कैन और एमआरआइ की सुविधा के लिए अलग से एकाउंट पारित कराने पर आपत्ति जतायी गयी. कहा गया कि इस समस्या का हल निकाला जायेगा.