जमशेदपुर.सीतारामडेरा स्थित आदिवासी प्लस टू हाइ स्कूल में सोमवार को भारत सरकार की सांख्यिकी सेवा की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मौके पर विभाग के सहायक निदेशक वी एन चौधरी ने बच्चों को बताया कि भारतीय सांख्यिकी विभाग काफी रोचक विभाग है इस विभाग में भी कैरियर बनाने के कई आयाम हैं. बारहवीं पास करने के बाद इस क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं.
इस दौरान बच्चों के बीच प्रतियोगिता हुई, जिसमें उनसे सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे गये. अंत में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.