जमशेदपुर : जिला परिषद में शनिवार को बीआरजीएफ की 191, वित्त आयोग (13 वें) की छह और कल्याण विभाग की तीन योजनाओं के लिए टेंडर डाला और खोला गया. 200 योजनाओं में से आठ में सिंगल टेंडर पड़ने के कारण री टेंडर कराने का निर्णय लिया गया. वहीं 6 योजनाओं में एक भी टेंडर नहीं पड़ने से इनका भी री टेंडर कराया जायेगा.
शनिवार को साकची स्थित जिला परिषद में 15 करोड़ की लागत की बीआरजीएफ की 191 योजनाओं समेत लगभग साढ़े अट्ठारह करोड़ की योजनाओं का टेंडर डाला गया. टेंडर डालने के लिए जिला परिषद में राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के साथ-साथ कई दागी भी सक्रिय दिखे. दोपहर एक बजे तक टेंडर डाला गया. कुल दो सौ योजनाओं के लिए 363 टेंडर पेपर डाले गये.
जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत, उपाध्यक्ष अनिता देवी, डीडीसी लाल मोहन महतो, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता, जिला अभियंता एसके विद्यार्थी, तीन जिला पार्षद पार्वती गोप, राजू कर्मकार और गीता मुमरू की उपस्थिति में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक टेंडर खोला गया. डीडीसी श्री महतो ने बताया कि दर के हिसाब से टेंडर किसे मिला यह घोषित कर दिया गया है, लेकिन एक-दो दिनों में इसकी सूची प्रकाशित कर दी जायेगी.