जमशेदपुर: जमशेदपुर के विद्युत जीएम एपी सिंह ने छोटा गोविंदपुर सब स्टेशन में पदस्थापित जेइ राधामुणि सिंह का तबादला अंचल कार्यालय आदित्यपुर (आयडा भवन) में कर दिया गया.
वहीं मानगो के जेइ रफीक आलम को छोटागोविंदपुर सब डिवीजन में भेजा गया है. विद्युत जीएम ने यह आदेश गुरुवार को जारी किया वहीं दोनों जेइ को तत्काल प्रभाव से नये स्थान पर योगदान देने का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि बीते चार दिन से जेई राधामुणि को बंधक बनाये जाने के बाद विवाद चल रहा था.
बारीडीह में लोगों ने बनाया था बंधक: सोमवार की शाम पांच बजे बारीडीह वस्तु विहार के समीप क्षतिग्रस्त पोल व तार ठीक करने गये जेइ राधामुणि सिंह पर घूस मांगने का आरोप लगाते हुए बस्तीवासियों ने बंधक बना लिया. जेइ ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. विरोध में बस्तीवासियों ने जेइ के खिलाफ बिरसानगर थाना में मास पीटिशन दिया.