जमशेदपुरः बामनगोड़ा स्थित विद्यासागर उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कहती हैं कि सरकारी स्कूल में खिचड़ी खाकर पढ़नेवाले बच्चे इस विद्यालय में उत्तीर्ण नहीं हो सकते.
दरअसल, यह आरोप स्कूल में पढ़नेवाले कुछ छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पर लगाया है. उन्होंने एसडीओ से प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिकायत की है, जिसमें ऐसे 25 बच्चों को लगातार दूसरे वर्ष नौवीं कक्षा में फेल किये जाने की बात कही है. बताया गया है कि इन बच्चों से रजिस्ट्रेशन शुल्क ले लिया गया है. लगातार दूसरी बार फेल किये जाने की वजह से बच्चे हताश हैं. जब भी अभिभावक प्रधानाध्यापिका से मिलते हैं, वह उनके बच्चों को खिचड़ी खाकर पढ़नेवाला कहते हुए उनकी योग्यता पर ही सवाल उठा देती हैं. शिकायत पत्र की प्रतिलिपि राज्यपाल, उपायुक्त, डीइओ, शिक्षा प्रसार टेल्को एवं अन्य अधिकारियों को भी प्रेषित की गयी है. इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का पक्ष नहीं लिया जा सका है.