जमशेदपुर: टीएमएल ड्राइव लाइन वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में 20 फीसदी बोनस और स्थायीकरण की मांग उठायी गयी है. सोमवार को यूनियन कमेटी मीटिंग टेल्को आंध्रा समिीित में आयोजित की गयी.
इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य जयनाराण ने कहा कि अस्थायी कर्मचारी को भी स्थायी के बराबर ही बोनस, अरविंद कुमार ने अस्थायी कर्मियों को स्थायी करने की मांग की.
सभी की बातों को सुनने के बाद महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि इन विषयों पर हम प्रबंधन से बात करेंगे. मीटिंग में एमएन राव, आरएन शर्मा, उमेश सिंह, सीआर दहल, रंजन डे, अनिल शर्मा, एसएन सिंह, एमएन ठाकुर, बीके शर्मा, पीके मोहंती, अमर सिंह, बीडी नंदी आदि उपस्थित थे.