जमशेदपुर: सिदगोड़ा थानांतर्गत दस नंबर बस्ती निवासी सुधीर शर्मा के घर पर ठनका गिरने से छत की दीवार टूटकर एसबेस्टस पर गिर गयी. घटना में उसके परिवार को लोग बाल-बाल बच गये.
वहीं सभी कमरे का पंखा, मोबाइल फोन, टीवी और अन्य सामान बेकार हो गये. घटना के संबंध में सुधीर ने बताया कि नीचे एसबेस्टस वाले कमरा में उनका छोटा बेटा और उनकी पत्नी सोयी थी. उसी दौरान घर की छत पर ठनका गिरा और दीवार का कुछ भाग टूट कर एसबेस्टस पर आ गिरा. काफी तेज आवाज होने के कारण परिवार व आस पास के लोग बाहर निकल गये. उसके बाद लोगों को घटना के बारे में पूरी जानकारी मिली.
घटना के बाद आस-पास के लोग घर के पास जमा हो गये. लोगों ने बताया कि सुधीर शर्मा के अलावे भी आस पड़ोस के परिवार के लोगों के घर के कई बिजली के सामान जल गये. कई घरों के पंखा और टीवी बेकार हो गयी है.