जमशेदपुर: खरीफ 2014 के लिए जिले में साढ़े तीन हजार लोगों ने फसल बीमा कराया है. गत वर्ष 2,413 किसानों ने 4,363.51 एकड़ का फसल बीमा कराया था. फसल बीमा कराने वाली कंपनी इफको-टोकियो द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी एजी कुजूर को इसकी रिपोर्ट दी गयी है.
विभाग द्वारा 31 जुलाई तक जिले में फसल बीमा का काम पूर्ण करने का निर्देश दिया था.
राज्यादेश जारी होने के बाद अनुदान पर मिलेगा कृषि यंत्र: कृषि एवं गन्ना विकास विभाग ( जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी) द्वारा कृषि यांत्रिकरण प्रोत्साहन योजना (व्यक्तिगत अनुदान) के अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर डीप बोरिंग तथा व्यक्तिगत अनुदानित दर पर सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, लघु-सीमांत, महिला कृषकों को ट्रैक्टर, मिनी ट्रैक्टर, पावर ट्रीलर,हाइड्रोलिक टेलर, सेल्फ प्रोपेल्ड रिपर, डीजल-विद्युत चलित पंप सेट, रोटावेटर, हस्तचलित कृषि यंत्रों के टूल-किट, गटोर, पावर स्प्रेयर, लेजर गाइडेड लैंड लेवलर, मिनी राइस मिल/दाल मिल / कल्टीवेटर, पैंडीट्रांसप्लाटर, पावर कोनोवीडर, पावर थ्रेसर, कंबाइन हॉर्वेस्टर, पावर चीफ कटर, हस्तचलित स्पेयर/ डस्टर दिया जायेगा. इसके लिए 28 जुलाई को विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन मंगाये गये थे. राज्यादेश जारी होने और कमेटी की बैठक के बाद कृषकों को कृषि यंत्र दिया जायेगा.