जमशेदपुर: शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार की दिशा में ठोस पहल की जा रही है. तैयार किये गये प्रस्ताव के अनुसार 26 अगस्त से यातायात पुलिस, मिनी बस और ऑटो यूनियन के साथ यातायात पुलिस एक पखवारे तक शहर के विभिन्न इलाकों का सर्वे करेगी. इस दौरान किन- किन कारणों से कहां-कहां जाम लग रहे हैं. इसके समाधान की दिशा में क्या कदम उठाये जा सकते हैं, इस दिशा में यातायात पुलिस पहल करेगी.
साकची गोलचक्कर स्थित यातायात पुलिस कार्यालय में प्रभारी यातायात डीएसपी जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में रविवार को शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में ऑटो, बस यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई.
पार्किग विहीन बिल्डिंग सबसे बड़ी बाधा
बैठक में यह बात उभर कर आयी कि पार्किग विहीन बिल्डिंग यातायात व्यवस्था में सबसे बड़ी बाधा है. भले ही जेएनएसी से नक्शा जी प्लस टू का पास होता है, लेकिन निर्माण उससे कहीं ज्यादा है. बिल्डिंग में पार्किग की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. सभी वाहनों की पार्किग सड़कों पर होती है. इससे सड़क पर जाम लगता है. ऐसे भवन मालिकों पर कार्रवाई करने के लिए मिनी बस,ऑटो यूनियनों ने यातायात डीएसपी से पहल करने की मांग की. यातायात डीएसपी ने इस दिशा में जेएनएसी से पत्रचार कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. बैठक में शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संचालक संघ के महासचिव श्याम किंकर झा, बस यूनियन के अध्यक्ष चंद्र मोहन प्रसाद, महामंत्री संजय पांडेय, अशोक, दिलीप, गुड्ड सिंह आदि उपस्थित थे.