जमशेदपुर: टाटा स्टील के उपाध्यक्ष कॉरपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन ने कहा है कि प्राइवेट, पब्लिक पार्टनरशिप के तहत ही जमशेदपुर में फ्लाइओवर या इस्टर्न कॉरीडोर का निर्माण किया जायेगा. श्री भास्करन मंगलवार को भुइयांडीह पार्क के उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
श्री भास्करन ने बताया कि सरकार की ओर से अब तक टाटा स्टील को किसी तरह का पत्रचार या बातचीत में नहीं कहा गया है कि सरकार पीपीपी मोड में काम करना नहीं चाहती है. सरकार के साथ लगातार बातचीत चल रही है. सभी सचिव स्तर के अधिकारियों को परियोजना पूरा करने के लिए लगाया गया है. यह पूछे जाने पर कि सरकार ने ही तो विधानसभा में कहा है कि टाटा स्टील खुद फ्लाइओवर बनाये, वह एनओसी देगी. श्री भास्करन ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन हमारे साथ बातचीत सकारात्मक दिशा में चल रही है. श्री भास्करन ने कहा कि देर जरूर हो रहा है, लेकिन यह काम जरूर होगा. इसे हर हाल में धरातल पर उतारा जायेगा. इसके लिए टाटा स्टील प्रतिबद्ध है.
..और जाम में खुद फंसे भास्करन
टाटा स्टील के वीपी कॉरपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन मंगलवार को भुइयांडीह पार्क का उद्घाटन करने के लिए गये थे. वे इस दौरान जाम में फंस गये. उस वक्त नो इंट्री खत्म होने के बाद एग्रिको सड़क पर गाड़ियां चलनी शुरू ही हुई थी. भुइयांडीह लिट्टी चौक पर किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पार्क तक पहुंचाया. इसके बाद जब वे वापस लौटने लगे, तब भी ट्रकों के मकड़जाल में उनकी ऑडी कार फंस गयी. किसी तरह चालक और सिक्यूरिटी की मदद से उनकी कार को बाहर निकाला गया. इस दौरान उन्होंने यह देखा कि नो इंट्री खत्म होते ही ट्रैफिक की क्या व्यवस्था हो जाती है.