27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपराष्ट्रपति आज आयेंगे, छह सेक्टर में बांट कर पूरे क्षेत्र की सुरक्षा

बेरिकेडिंग के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर जवान रहेंगे जमशेदपुर. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सोमवार को जमशेदपुर आयेंगे. उनके शहर आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है तथा आगमन स्थल सोनारी एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल सीएफइ, एक्सएलआरआइ सभागार, बिष्टुपुर स्थित श्रीराम मंदिर, विश्राम स्थल डायरेक्टर बंगला अौर उस क्षेत्र को छह जोन में बांट कर […]

  • बेरिकेडिंग के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर जवान रहेंगे
जमशेदपुर. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सोमवार को जमशेदपुर आयेंगे. उनके शहर आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है तथा आगमन स्थल सोनारी एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल सीएफइ, एक्सएलआरआइ सभागार, बिष्टुपुर स्थित श्रीराम मंदिर, विश्राम स्थल डायरेक्टर बंगला अौर उस क्षेत्र को छह जोन में बांट कर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
मार्ग में बेरिकेडिंग के साथ-साथ हर स्थान पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं एसएसपी ने दंडाधिकारी अौर फोर्स की प्रतिनियुक्ति का संयुक्त आदेश जारी किया है.
उपराष्ट्रपति व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के कारकेड में वार्निंग कार, पायलट, जैमर वाहन, वीआइपी वाहन, स्काॅर्ट वाहन समेत 18 वाहन रहेंगे. कारकेड के आगे 10 मोटर साइकिल दस्ता तथा पीछे दस मोटर साइकिल दस्ता रहेगा, ताकि कारकेड में कोई बाहरी वाहन प्रवेश नहीं कर सके.
सुरक्षा व्यवस्था में जमशेदपुर पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के जवान भी रहेंगे. उपराष्ट्रपति जहां-जहां जायेंगे, उन क्षेत्रों को छह सेक्टर में बांट कर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए दूसरे जिलों के आइपीएस व पुलिस पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है.
जोन-1 : सोनारी हवाई अड्डा के अंदर अौर बाहर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है अौर पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारियों व जवानों को तैनात किया गया है. अंदर अौर बाहर की सुरक्षा व्यवस्था डीएसपी के नेतृत्व में की गयी है. जिला प्रशासन द्वारा निर्गत पासधारी को ही एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने देने का निर्देश दिया गया है.
जोन-2 : एक्सएलआरआइ सभागार के अंदर अौर बाहर की सुरक्षा व्यवस्था अपर उपायुक्त सौरभ कुमार सिन्हा अौर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में रहेगी. सभी स्थानों पर दंडाधिकारी, फोर्स व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
जोन-3 : सीएफइ की सुरक्षा व्यवस्था सिटी एसपी अौर जिला योजना पदाधिकारी के नेतृत्व में की गयी है अौर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, फोर्स की तैनाती की गयी है.
जोन-4 : डायरेक्टर बंगला की सुरक्षा व्यवस्था जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा डीएसपी के नेतृत्व में की गयी है अौर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
जोन-5 : आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर बिष्टुपुर में सिटी एसपी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी अौर तैनाती की गयी है. सभी स्थानों पर सघन जांच के बाद आगंतुक को जाने देने तथा खाने-पीने की वस्तु, पानी का बोतल, टिफिन, बैगेज समेत अन्य सामान के ले जाने पर रोक रहेगी.
जोन-6 : सोनारी एयरपोर्ट से हर कार्यक्रम स्थल तक की रूट लाइनिंग में डीटीअो दिनेश कुमार रंजन अौर ट्रैफिक डीएसपी शिवेंद्र के नेतृत्व में व्यवस्था रहेगी, जिसके लिए विभिन्न स्थानों पर फोर्स व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उपराष्ट्रपति के गुजरने के करीब एक घंटा पूर्व उस रास्ते पर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रोक देने का निर्देश दिया गया है.
सेफ हाउस : सेफ हाउस के लिए परिसदन को चिह्नित किया गया है, जहां पदाधिकारियों व फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें