जमशेदपुर : मानगो नगर निगम ने 31 मार्च तक बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने का निर्देश जारी किया है. टैक्स नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं से नगर निगम सख्ती से निपटेगा. पहले नोटिस मिलेगा फिर बैंक खाते से जुर्माने की राशि के साथ टैक्स की राशि काटी जायेगी. इसके लिए टैक्स वसूलने वाली एजेंसी स्पैरो सॉफ्टेक को निर्देश दिया गया है. मानगो में 47262 इमारतें होल्डिंग टैक्स के दायरे में आती हैं. इनमें से 25 262 इमारतों के मालिकों ने टैक्स जमा कर दिया है.
बाकी 22 हजार इमारतों का होल्डिंग टैक्स अब तक जमा नहीं हुआ है. इनमें से 15 हजार से ज्यादा इमारतें ऐसी हैं जिनका पिछले साल भी होल्डिंग टैक्स जमा नहीं हुआ था. सोमवार को मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक हुई.
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने स्पैरो सॉफटेक को गृह कर संग्रहण, जल शुल्क संग्रहण, व्यापार कर संग्रहण 31 मार्च 2020 तक शत प्रतिशत करने का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर प्रबंधक राहुल कुमार, एवं स्पैरो सॉफटेक एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे. जनवरी माह तक मानगो नगर निगम की ओर से 431.14 लाख रुपये की वसूली की गयी है. जो लक्ष्य का 50.54 प्रतिशत है.