कनीय अभियंता के 31, लेखा सहायक के चार अौर अॉपरेटर के पांच पद पर संविदा पर नियुक्ति करने का डीसी ने दिया निर्देशवरीय
जमशेदपुर : उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला मनरेगा चयन समिति की हुई बैठक में रिक्ति के आधार पर संविदा में 40 पदों पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया. कनीय अभियंता के 31, लेखा सहायक के चार अौर कंप्यूटर अॉपरेटर के पांच पदों पर नियुक्ति की जायेगी. उपायुक्त ने नियुक्ति संबंधी विज्ञापन प्रकाशित कराने का निर्देश दिया.
बैठक में छह प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी(बीपीअो) की पोस्टिंग करने का निर्णय लिया गया. बहरागोड़ा में दो, धालभूमगढ़, चाकुलिया, पोटका, घाटशिला में बीपीअो की रिक्ति के आधार पर विज्ञापन निकाल कर चयन प्रक्रिया पूरी कर मेरिट लिस्ट तैयार की गयी थी. बीपीअो के पद पर दूसरे जिले के आवेदक को नियुक्त किया जा सकता है या नहीं इसके संबंध में विभाग से मार्ग दर्शन मांगा गया था.
विभाग द्वारा बताया गया कि बीपीअो अौर सहायक अभियंता के पद वर्ग 2 के अंतर्गत आते हैं, जिसमें दूसरे जिले के अभ्यर्थी की नियुक्ति की जा सकती है. मार्ग दर्शन के आलोक में पूर्व से तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर बीपीअो की पोस्टिंग करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही मार्गदर्शन के आलोक में पूर्व में तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर चार प्रखंड (बोड़ाम, डुमरिया, पोटका अौर गुड़ाबांधा) में सहायक अभियंता की पोस्टिंग का निर्णय लिया गया. जिन 40 पदों पर नियुक्ति का निर्णय लिया गया है उसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के अभ्यर्थी की ही नियुक्ति होगी. बैठक में डीआरडीए की निदेशक अनीता सहाय, एनइपी निदेशक ज्योत्सना सिंह, पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत आदि शामिल थे.