जमशेदपुर : न्युवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड (निरमा सीमेंट) इमामी ग्रुप का सीमेंट कारोबार 5,500 करोड़ रुपये में खरीदेगी. प्रस्तावित खरीद करार सीसीआइ द्वारा अनुमोदन के अंतर्गत है. इमामी सीमेंट को खरीदने की दौड़ में न्युवोको विस्टास के अलावा आदित्य बिड़ला ग्रुप की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक और स्टार सीमेंट भी शामिल थीं.
ग्रुप के प्रमोटर कर्ज घटाने के लिए कंपनी बेच रहे हैं. इमामी सीमेंट का एक इंटीग्रेटेड प्लांट और तीन ग्राइंडिंग यूनिट है. कंपनी के ऑपरेशन प बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ व बिहार में है. कंपनी के पास छत्तीसगढ़, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में खनन लीज के अधिकार भी है.