जमशेदपुर : भालूबासा पुल के पास बने नवनिर्मित 37 टीन शेड दुकानदारों ने जमशेदपुर अक्षेस को दुकान की चाबी सौंप दी. इसके साथ ही अब तक 43 दुकानदार चाबी सौंप चुके हैं. वहीं, 46 को चाबी मिली थी.
Advertisement
37 दुकानदारों ने जेएनएसी को लौटायी चाबी
जमशेदपुर : भालूबासा पुल के पास बने नवनिर्मित 37 टीन शेड दुकानदारों ने जमशेदपुर अक्षेस को दुकान की चाबी सौंप दी. इसके साथ ही अब तक 43 दुकानदार चाबी सौंप चुके हैं. वहीं, 46 को चाबी मिली थी. बाकी बचे तीन दुकानदार एक-दो दिनों में जेएनएसी को चाबी सौंप देंगे. गुरुवार की शाम चार बजे […]
बाकी बचे तीन दुकानदार एक-दो दिनों में जेएनएसी को चाबी सौंप देंगे. गुरुवार की शाम चार बजे भाजपा अनुसूचित जाति के नेता सह दुकानदार परेश मुखी के नेतृत्व दुकानदारों ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार को चाबी सौंपी. इस मौके पर सिटी मैनेजर रवि भारती, सोनल सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
इनको हुई थी आवंटित : साधना दास, शंकर गोराई, उर्मिला देवी, कामेश्वर दास, प्रफल्लों पुचाल, पूरणचंद्र कैवर्त, धीरज, माडरू मुखी, मो अली, ललित गोराई, जोटिया मुखी, बबलू रजक, इश्वरी रजक (इंद्रजीत), मनोज रजक, संजय साव, मीनारानी सरकार, केशव चंद्र पोद्धार, बसंती देवी, जितेंद्र रजक, सत्येंद्र रजक, पारेश मुखी, राजू मुखी, नरेश मुखी, फूलचंद्र गोराई, वीरेंद्र ठाकुर, प्रह्लाद ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, तारा देवी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, सुदामा प्रसाद, अवधेश कुमार सिंह, जंग बहादुर, कुंदन गुप्ता, अजय कुमार पुथाल, सतीश डे, असित सनगिरि, लक्ष्मी देवी, ललिता देवी, अशोक गोड़से, पंकज दत्ता, राजू कैवर्त, राजेंद्र सिंह, काजल भट्टाचार्जी, जितेंद्र कुमार सिंह, मदन पाल.
आठ दुकानदारों के नाम का पता नहीं : चुनाव के पूर्व आवंटित की गयी सूची में आठ दुकानदारों का नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर अंकित नहीं है. क्रम संख्या 8, 23, 41, 42, 43, 44, 45, 51 के आगे दुकानदार का नाम, पिता का नाम मोबाइल नंबर की जगह खाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement