जमशेदपुर: राज्य के बीएड कॉलेजों पर एनसीटीइ ने तलवार लटका दी है. एनसीटीइ की ओर से सारे बीएड कॉलेजों को एक नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में कहा गया है कि कॉलेज की आधारभूत संरचनाओं को दुरुस्त कर लें.
इसके साथ-साथ जल्द ही कॉलेजों में स्थायी तौर पर शिक्षकों को नियुक्त कर लिया जाये. दोनों ही केटेगरी में राज्य के कॉलेज पिछड़े हुए हैं. राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में अब तक स्थायी तौर पर शिक्षकों को नहीं नियुक्त किया गया है. संविदा के आधार पर बहाल किये गये शिक्षकों से अब तक काम चलाया जा रहा है. इसके अलावा बीएड कॉलेज के लिए जिस तरह के संसाधन की जरूरत है.
कई कॉलेज इसका पालन नहीं कर रहे हैं. इसी वजह से यह नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में कहा गया है कि अगर एक साल में सारी व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर ली जाती है, तो सत्र 2015-2016 से कॉलेज की मान्यता समाप्त कर दी जायेगी. इस नोटिस के बाद कॉलेजों में हड़कंप मच गया है. हालांकि कोल्हान विवि के निजी बीएड कॉलेज प्रबंधन पर यह नोटिस ज्यादा प्रभावकारी नहीं होगा, क्योंकि वहां स्थायी शिक्षकों को बहाल किया जाता है, इसके साथ-साथ निजी बीएड कॉलेज की आधारभूत संरचना अंगीभूत कॉलेजों से बेहतर है. हालांकि नोटिस के आलोक में सारे कॉलेजों की ओर से सारी कमियों को दूर किये जाने का प्रयास शुरू करने की बात कही गयी है. इससे पहले भी एनसीटीइ की ओर से नोटिस जारी किया जा चुका है. बीएड कॉलेजों में हो रहे नियमों के उल्लंघन को लेकर ही एनसीटीइ सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है.