जमशेदपुर : पारडीह में एनएच-33 पर खुदाई के कारण शुक्रवार को दूसरी जगह पुन: पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे एनएच के आसपास के मोहल्ला में छठी बार सैकड़ों घरों में जलापूर्ति बाधित रही.
इससे पूर्व भी खुदाई के दौरान पाइप फटा था. इधर, शुक्रवार को दोबारा जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत मिलने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ सुरेंद्र कुमार, लाइनमैन वकील सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और काम शुरू किया. साथ ही दावा किया गया कि शनिवार से सामान्य रूप से जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.