जमशेदपुर : सिटी एसपी सुभाष कुमार जाट ने कहा है कि केबल कंपनी के जनरल ऑफिस में आग लगायी गयी थी. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम की जांच में अब तक मिले सबूतों से इस बात की पुष्टि होती है. हालांकि पूरा मामला संदिग्ध है. टीम की जांच रिपोर्ट सामने आने पर पूरे मामले पर से पर्दा उठ जायेगा. जांच में टीम को ऐसे अहम सुराग मिले हैं जो साबित करता है कि आग लगी नहीं, बल्कि लगायी गयी थी. उल्लेखनीय है कि मामले की जांच कर रही एफएसएल टीम के साथ सिटी एसपी भी हैं.
Advertisement
केबुल कंपनी के जनरल ऑफिस में लगायी गयी थी आग : सिटी एसपी
जमशेदपुर : सिटी एसपी सुभाष कुमार जाट ने कहा है कि केबल कंपनी के जनरल ऑफिस में आग लगायी गयी थी. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम की जांच में अब तक मिले सबूतों से इस बात की पुष्टि होती है. हालांकि पूरा मामला संदिग्ध है. टीम की जांच रिपोर्ट सामने आने पर पूरे मामले […]
जांच में यह बात सामने आयी है कि भवन में कई दिनों से बिजली नहीं थी. ऐसे में शॉट सर्किट से आग लगने की कोई आशंका नहीं है. टीम के अनुसार, सिगरेट-बीड़ी से ऐसी आग नहीं लग सकती है. आग एक कमरे से दूसरे तक पहुंच गयी, जबकि इन कमरों के बीच आग फैलने के लिए कोई पदार्थ नहीं था.
कार्यालय के कमरों की दीवार ईंट की है, ऐसे में आग का पूरी बिल्डिंग में फैल जाना असंभव है. पुलिस ने भी अपनी जांच में आग लगाये जाने की आशंका जतायी थी. टीम ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि आग किस तरह लगायी गयी. टीम और सिटी एसपी के अनुसार, रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा.
मालूम हो कि दो जनवरी 20 को गोलमुरी स्थित केबल कंपनी के जनरल ऑफिस में आग लग गयी थी. आरोप है कि घटना में कंपनी से लेकर कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात को जलाने का प्रयास किया गया. विधायक सरयू राय ने भी इसमें साजिश बताते हुए हर बिंदू पर जांच कराने की सलाह पुलिस प्रशासन को दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement