जमशेदपुर : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में दाखिला लेने की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ. कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिये गये. जमशेदपुर के 60 विद्यार्थियों को 90 परसेंटाइल मिला है. लिटिल फ्लावर स्कूल के पूर्व छात्र मृदुल अजीत कोठारी ने सर्वाधिक 99.97 परसेंटाइल हासिल कर कोल्हान टॉपर का गौरव हासिल किया है. मृदुल अजीत टेल्को नीलडीह के रहने वाले हैं.
देशभर में ओवरऑल रैकिंग यानी 100 पर्सेंटाइल की लिस्ट में कुल 10 विद्यार्थी सफल हुए. इन विद्यार्थियों में झरिया का प्रियांशु सिंह भी शामिल है. फिलहाल वह आइआइटी बीएचयू के चौथे वर्ष का छात्र है. उसके पिता दीनबंधु सिंह कोल इंडिया के हाॅस्पिटल में अस्थि रोग विशेषज्ञ हैं.
वहीं, सफल 100 पर्सेंटाइल लानेवाले दस विद्यार्थी प्रौद्योगिकी एवं इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं. छह आइआइटी के और दो एनआइटी के हैं, जबकि एक जादवपुर यूनिवर्सिटी और एक अन्य यूनिवर्सिटी का है. सबसे ज्यादा टॉपरों की संख्या महाराष्ट्र से है. 10 में से चार टॉपर महाराष्ट्र के हैं और बाकी छह झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के हैं.