Advertisement
जमशेदपुर : 20 साल से बंद पड़ी केबुल कंपनी के ऑफिस में फिर लगी आग
कंपनी लॉ बोर्ड ट्रिब्यूनल में चल रहा है मामला नौ जनवरी को होनी है सुनवाई जमशेदपुर : लगभग 20 साल से बंद पड़ी केबल कंपनी के जनरल ऑफिस में गुरुवार को दिन के दो बजे फिर से आग की लपटें देखी गयी. देखते ही देखते आग का दायरा बढ़ता गया और उसकी चपेट में जनरल […]
कंपनी लॉ बोर्ड ट्रिब्यूनल में चल रहा है मामला
नौ जनवरी को होनी है सुनवाई
जमशेदपुर : लगभग 20 साल से बंद पड़ी केबल कंपनी के जनरल ऑफिस में गुरुवार को दिन के दो बजे फिर से आग की लपटें देखी गयी. देखते ही देखते आग का दायरा बढ़ता गया और उसकी चपेट में जनरल ऑफिस में रखे कंपनी के कई दस्तावेज, फर्नीचर आदि जलकर रख हो गये. आग कैसे लगी और इससे कितने का नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चल सका है.
दूसरे तल्ले में लगी आग की लपटें कमरे में पांच मीटर ऊपर तक उठती दिख रही थी. आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. झारखंड अग्निशामक की चार और टाटा स्टील की तीन दमकल गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद शाम छह बजे आग पर काबू पाया. आग के कारण गोलमुरी केबुल मेन रोड कुछ देर के लिए जाम हो गया था. बड़ी संख्या में लोग यहां जमा हो गये थे. इससे पूर्व केबुल कंपनी के जनरल ऑफिस में 25 मार्च और 6 नवंबर को आग लगी थी. अप्रैल 2000 से इंकैब इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी केबुल कंपनी बंद है.
केबुल कंपनी में अगलगी साजिश, जांच हाे : सरयू
विधायक सरयू राय ने केबुल कंपनी के मुख्यालय में गुरुवार काे लगी भीषण आग की जांच कराने के लिए मुख्य सचिव को कहा है. डीजीपी ने भी इसकी जांच के लिए जमशेदपुर के एसएसपी को निर्देश दिया है.
श्री राय ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा है कि प्रथमदृष्टया इसमें षडयंत्र की बू आ रही है. केबुल कंपनी मुख्यालय में चौथी बार आग लगी है. इसमें मजदूरों के वेतन, पीएफ अकाउंट आदि के कागजात थे. कंपनी 20 साल से बंद है. कंपनी खोलने का मामला कंपनी लॉ बोर्ड ट्रिब्यूनल में चल रहा है. नाै जनवरी को सुनवाई की तिथि निर्धारित है, शायद इसलिए कागजातों को जला कर खाक करने का षडयंत्र हुआ है. सरयू राय शुक्रवार काे केबुल कर्मियों के साथ वार्ता भी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement