जमशेदपुर : कदमा फार्म एरिया रोड नंबर एक एल4-2 निवासी व टाटा स्टील कर्मी रश्मि रंजन राउला के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 10 हजार रुपये नकद समेत पांच लाख के जेवर चोरी कर लिया. घटना रविवार शाम की है. रश्मि रंजन राउला ने कदमा थाने में मामला दर्ज कराया है. रश्मि रंजन के अनुसार रविवार को उनकी ड्यूटी थी. पत्नी अन्य संबंधियों के साथ शाम साढ़े चार बजे बाजार गयी थी. शनिवार को उनके घर बहन, बहनोई, भांजी और दामाद पहुंचे थे.
Advertisement
कदमा : बाजार गया था परिवार, घर का ताला तोड़कर पांच लाख के जेवर चोरी
जमशेदपुर : कदमा फार्म एरिया रोड नंबर एक एल4-2 निवासी व टाटा स्टील कर्मी रश्मि रंजन राउला के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 10 हजार रुपये नकद समेत पांच लाख के जेवर चोरी कर लिया. घटना रविवार शाम की है. रश्मि रंजन राउला ने कदमा थाने में मामला दर्ज कराया है. रश्मि रंजन के […]
पौने आठ बजे सभी वापस लौटी तो गेट खुला पाया, कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने दो अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे जेवर चोरी कर लिया था.
लॉकर में भांजी के जेवर भी थे. रश्मि रंजन के अनुसार चोरों ने अलमारी से दस हजार नकद समेत 90 ग्राम सोना (सोने का दो मंगलसूत्र, चेन, लॉकेट, चार सेट कानबाली, पांच अंगूठी) के अलावा चांदी का पायल आदि ले गये. रश्मि रंजन ने बताया कि लगभग पांच लाख का सामान चोर ले गये हैं.
परसुडीह : त्रिमूर्ति चौक की तीन दुकानों में चोरी
जमशेदपुर. परसुडीह थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक के पास स्थित तीन दुकानों में रविवार की रात चोरी हो गयी. राजेंद्र पान शॉप के गल्ले से 60 हजार नकद और करीब 10 रुपये की सिगरेट चोर ले गये. बाबूलाल प्रजापति की पान दुकान से नकद 15 सौ समेत अन्य सामान की चोरी हुई है. वहीं समीप ही चंदन साहू नाम की भूंजा दुकान से 15 सौ रुपये नकद और दुकान में रखा भूंजा चोर ले उड़े.
दुकानदारों को सोमवार की सुबह चोरी का पता चला. दुकानों के ताले टूटे थे. तीनों दुकानदारों के बयान पर परसुडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है. पान शॉप के राजेंद्र ने बताया कि शनिवार को चिट फंड से 60 हजार रुपये उठाये थे. सोमवार को रुपये जमा कराने थे, उसे दुकान के लॉकर में रखा था. उसे चोर दराज तोड़कर ले गये. राजेंद्र पान शॉप में लगा सीसीटीवी कैमरा भी चोरों ने तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement