जमशेदपुर : देश के पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी का असर शहर के तापमान पर दिखाई दे रहा है. तापमान में कमी व कनकनी की वजह से लोगों की सामान्य दिनचर्या प्रभावित हो रही है. हालांकि दोपहर में धूप निकल रही है बावजूद इसके ठंड से राहत नहीं मिल रही है.
Advertisement
धूप निकलने के बावजूद भी ठिठुरन से राहत नहीं
जमशेदपुर : देश के पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी का असर शहर के तापमान पर दिखाई दे रहा है. तापमान में कमी व कनकनी की वजह से लोगों की सामान्य दिनचर्या प्रभावित हो रही है. हालांकि दोपहर में धूप निकल रही है बावजूद इसके ठंड से राहत नहीं मिल रही है. ठंड से बचने के […]
ठंड से बचने के लिए लोग धूप में बैठ रहे हैं लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ जा रही है. गर्म कपड़े पहनने के बावजूद ठंड अपना प्रभाव छोड़ रहा है. रविवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में आर्द्रता अधिकतम 73 व न्यूनतम 55 प्रतिशत रही.
शनिवार को न्यूनतम तापमान 7.2 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अधिक ठंड होने के कारण इसका असर बिहार व झारखंड पर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक पूरे झारखंड में इसी तरह का मौसम रहेगा. धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठंड महसूस होगी.
कनकनी भी बढ़ेगी. इधर, नगर निकाय प्रशासन की ओर से ठंड से बचाव के लिए एहतियातिक उपाय किये गये हैं. जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गयी है साथ ही फुटपाथ पर सोने वालों को सुरक्षित जगह पर सोने की व्यवस्था की गयी है. प्रशासन व स्वयंसेवी संगठनों की ओर से गरीब व जरूरतमंदों के बीच कंबल व गर्म कपड़े बांटे जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement