17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल का अंतिम रविवार रहा पिकनिक के नाम, खूब हुई मस्ती

आदित्यपुर : आदित्यपुर में साल का अंतिम रविवार रहा पिकनिक के नाम. जेपी उद्यान, शहरबेड़ा नदी तट, गौरी घाट समेत तमाम पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. जेपी उद्यान में पूर्ववर्ती छात्रों का पिकनिक मनभावन रहा. वहीं दूसरी ओर शहरबेड़ा में भूमिज समाज की ओर से सामाजिक परिधान में फैशन शो आकर्षक रहा. यहां पर समाज की […]

आदित्यपुर : आदित्यपुर में साल का अंतिम रविवार रहा पिकनिक के नाम. जेपी उद्यान, शहरबेड़ा नदी तट, गौरी घाट समेत तमाम पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. जेपी उद्यान में पूर्ववर्ती छात्रों का पिकनिक मनभावन रहा. वहीं दूसरी ओर शहरबेड़ा में भूमिज समाज की ओर से सामाजिक परिधान में फैशन शो आकर्षक रहा. यहां पर समाज की महिलाओं के साथ बच्चों ने भी आयोजन का जमकर लुत्फ उठाया.

वहीं आदित्यपुर के कई पिकनिक स्पॉट पर छोटी-छोटी टोलियों ने पिकनिक का आनंद लिया. छुट्टी होने के कारण भी पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. सीतारामपुर डैम व उसके आसपास भी बाहर के सैलानी रविवार को काफी संख्या में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे हुए थे.
इधर आरडी टाटा हायरसेकेंड्री स्कूल के 1966 बैच के दर्जनों छात्र-छात्राएं रविवार को जयप्रकाश उद्यान में वनभोज के लिये जुटे. इस दौरान काफी बुजुर्ग हो चुके मुंबई, दिल्ली, केरल, गुड़गांव आदि क्षेत्रों से आये सभी पूर्व छात्र काफी उत्साह के साथ अंत्याक्षरी, म्यूजिकल चेयर व छोटे-मोटे खेलकूद में भाग लिया.
इस दौरान पूर्व छात्र विजय कुमार लाल ने अपने 40 सालों के अनुभव के आधार पर लिखी पुस्तक एस्ट्रोलॉजी इन न्यू पर्सपेक्टिव प्रस्तुत किया. वे व्यक्तित्व विकास व रोजगार प्रबंधन के क्षेत्र में आज भी सक्रिय हैं. वीबी राजू ने बताया कि वे 72 साल की अवस्था में भी एक निजी कंपनी के निदेशक के पद पर काम कर रहे हैं.
कार्यक्रम में सविंदर सिंह, वीबी राजू, डीपी मिश्रा, हरिशंकर यादव, विवेकानंद, डॉ सुरेंदर सिंह, पीए शर्मा, अवतार सिंह तारी, खगेश चंद्र झा, रवींद्र प्रसाद, कुलदीप कौर विरदी, मीनाक्षी जानकी राज, मंजू सांडिल, वीणा तलवार, हरपाल कौर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें