जमशेदपुर : परसुडीह दैनिक हाट में शुक्रवार देर रात लगी आग से 16 दुकानें जलकर राख हो गयी. आग शुक्रवार देर रात लगभग एक बजे लगी. आग फैलती इससे पहले दमकल ने आकर काबू पा लिया. इससे बाजार की 400 से अधिक दुकानें बच गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. दुकानदार इसे असामाजिक तत्वों की हरकत मान रहे हैं.
Advertisement
परसुडीह हाट में लगी आग 16 दुकानें जलकर हुईं राख
जमशेदपुर : परसुडीह दैनिक हाट में शुक्रवार देर रात लगी आग से 16 दुकानें जलकर राख हो गयी. आग शुक्रवार देर रात लगभग एक बजे लगी. आग फैलती इससे पहले दमकल ने आकर काबू पा लिया. इससे बाजार की 400 से अधिक दुकानें बच गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. […]
आग लगने से हाट परिसर में 16 दुकानदारों की झोपड़ियां, बेंच व आलू-प्याज, साग-सब्जी समेत कई सामान जलकर राख हो गया. दुकानदारों ने बताया कि दुकान में कई बोरी आलू, प्याज व कच्ची हरी सब्जियां थी. उन्हें आगजनी से 5 से 6 लाख का नुकसान हुआ है. दुकानदारों का कहना था कि शाम करीब 9:30 बजे जेनेरेटर को बंद कर दिया गया. हाट के अंदर बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है.
इससे शॉर्ट-सर्किट की संभावना नहीं है. यही कारण है कि सभी लोग इसे असामाजिक तत्वों की हरकत मानकर पता लगाने में जुटे हैं. परसुडीह हाट में 400 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ी वाली दुकानें हैं. सभी दुकानें आपस में एक-दूसरे सटी हैं. यदि समय में दमकल की गाड़ी नहीं आयी होती तो समूचा हाट जलकर राख हो जाता.
दुकानदारों को टीना शेड बनाकर दी जाये : आगजनी के बाद नवनिर्वाचित विधायक मंगल कालिंदी शनिवार दोपहर दुकानदारों से मिलने पहुंचे. आग लगने के कारणों की जानकारी लिया. उन्होंने दुकानदारों को सहयोग का आश्वासन दिया.
कहा कि परसुडीह हाट में आग से पीड़ित दुकानदारों को कृषि उत्पादन बाजार समिति अविलंब टीना शेड बनाकर दे. समिति महसूल वसूलती है तो सुविधा देना भी उनका काम है. यदि टीना शेड बनाकर नहीं दिया गया तो दुकानदार महसूद बंद करने का फैसला लेने को बाध्य होंगे. वे इसे लेकर समिति सचिव से बात करेंगे.
नवनिर्वाचित विधायक मंगल कालिंदी समेत जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर लिया जायजा
असामाजिक तत्वों द्वारा दुकानों की जलाने की आशंका, उनका पता लगा रहे दुकानदार
इनकी दुकान जली : मोतीलाल यादव, अशरफ अली, निशान अली, दयामयी, गुणाधर घोष, चंचला देवी, साधन चंद्र, आनंद चंद्र पोद्दार, धीरज यादव, सुनील साव, बनवासी, अली हुसैन, जोगेन, मोहिन्नुद्दीन, बैजनाथ गुप्ता.
परसुडीह हाट के दुकानदारों ने देर रात आग लगने की जानकारी दी थी. बाजार समिति पीड़ित दुकानदारों को सहयोग करेगी.
संजय कच्छप, सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति
हाट में देर रात लगी आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. दुकानदार पता कर रहे हैं. दुकान जलने से सारा सामान भी जल गया है. कृषि उत्पादन बाजार समिति पीड़ित दुकानदारों को शेड बनाकर दें.
धीरज यादव, अध्यक्ष, फुटपाथ दुकानदार संघ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement