आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर में पांच दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला का शुक्रवार की शाम समापन हुआ. इसमें एआइसीटीइ अनुमोदित संस्थानों के शिक्षक, पीएचडी व पोस्ट ग्रेजुएट पंजीकृत छात्र-छात्रा शामिल हुए.
Advertisement
रोबोटिक्स के महत्व से रू-ब-रू हुए प्रतिभागी
आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर में पांच दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला का शुक्रवार की शाम समापन हुआ. इसमें एआइसीटीइ अनुमोदित संस्थानों के शिक्षक, पीएचडी व पोस्ट ग्रेजुएट पंजीकृत छात्र-छात्रा शामिल हुए. संस्थान के डीन (आर एंड सी) प्रो आरवी शर्मा ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजन पर बल दिया. कार्यशाला में हैंड्स […]
संस्थान के डीन (आर एंड सी) प्रो आरवी शर्मा ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजन पर बल दिया. कार्यशाला में हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत आइआइटी दिल्ली के मैकेनिकल विभाग के प्रो एसके साहा ने रोबोटिक्स के बारे में जानकारी दी व स्वदेशी उपकरणों में रोबोटिक्स के महत्व व प्रयोग के बारे में बताया.
बहुत सारे घरेलू उद्योग में इसकी भूमिका का चित्रण व प्रयोग को भी दिखाया गया. इस अवसर पर प्रोग्राम को-ऑडिनेटर डॉ विजय कुमार डल्ला, यांत्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एमके पासवान, डीन एकेडमिक प्रो शैलेंद्र कुमार, डीन (एसडब्ल्यू) प्रो संजय, प्रो प्रभा चांद व अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
प्रतिभागियों ने फीड बैक साझा किया : कार्यशाला में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई. अंत में अव्वल आये प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. स्टूडेंट कॉर्डिनेटर्स, रेगुलर अटेंडेंस व क्विज टॉपरों में मुकेश कुमार नाग, कुमार अभिषेक, अभिषेक श्रीवास्तव, गौरव कुमार, जीशान आलम, चंदन कुमार को प्रशस्ति पत्र दिये गये.
अंत में देशभर के विभिन्न कॉलेजों से आये हुए प्रतिभागियों ने अपना फीडबैक साझा किया व कार्यशाला में आयोजित विभिन्न सत्रों व कार्यक्रमों को सराहा तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के पुन आयोजन की अपील की. इस कार्यक्रम में प्रायोजक के रूप में रोबोटिक उद्योग के एसवीआर इंफोटेक पुणे व शिक्षण संस्थान फ्लाई रोबोट एडुटेक जमशेदपुर ने अपने स्टॉल लगाकर विभिन्न रोबोटिक उपकरण की प्रदर्शनी लगाई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement