23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : एनआरसी और सीएए के विरोध में सभा, गांधी मैदान के बाहर रही कड़ी सुरक्षा, समर्थन में खड़ा वीएचपी पदाधिकारी गिरफ्तार

जमशेदपुर : मानगो गांधी मैदान में गुरुवार को संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एनआरसी और सीएए के विरोध में सभा का आयोजन किया गया. इसे लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए रैफ की दो कंपनी, क्यूआरटी और जिला पुलिस बल के जवान भुइयांडीह बस […]

जमशेदपुर : मानगो गांधी मैदान में गुरुवार को संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एनआरसी और सीएए के विरोध में सभा का आयोजन किया गया. इसे लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.

किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए रैफ की दो कंपनी, क्यूआरटी और जिला पुलिस बल के जवान भुइयांडीह बस स्टैंड गोलचक्कर, मानगो गोलचक्कर से लेकर गांधी मैदान व मानगो थाने तक तैनात किये गये थे. गांधी मैदान की ओर आनेवाले तीनों रास्ते और चारों ओर रैफ की दो कंपनी मोर्चा संभाले हुई थी. वहीं, क्यूआरटी और जिला पुलिस के जवान मैदान के अंदर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे. सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट मानगो थाने में कैंप किये हुए थे. वह हर पल पर नजरें बनाये हुए थे. वहीं, डीएसपी हेड क्वार्टर वन पवन कुमार, मानगो, एमजीएम, आजादनगर, उलीडीह थाना प्रभारी बाहरी सुरक्षा व्यवस्था पर खुद ही नजर रखे हुए थे.

हनुमान मंदिर रहा रैफ की सुरक्षा घेरे में : किसी भी अनहोनी की आशंका और उसे रोकने के उद्देश्य से प्रशासन ने हनुमान मंदिर को सुरक्षा घेरे में रखा था. रैफ के जवान हनुमान मंदिर गेट पर तैनात थे. मानगो गोलचक्कर, थाने के पास वज्र वाहन भी तैनात था.

जांच के बाद ही मैदान में मिल रहा था प्रवेश : कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से करने के लिए आयोजकों ने सैकड़ों की संख्या में वॉलेंटियर तैनात कर रखा था, जो मुख्य सड़क से लेकर मैदान के प्रवेश निकास द्वार और अंदर विधि-व्यवस्था को देख रहे थे. आयोजकों द्वारा तैनात वॉलेंटियर मैदान में प्रवेश करनेवाले हर व्यक्ति की जांच के बाद ही अंदर जाने दे रहे थे. इसमें हथियार या किसी तरह की आपत्तिजनक चीज होने की आशंका को लेकर पॉकेट तक की जांच की जा रही थी.

दोनों ओर से गाड़ियों के प्रवेश पर रोक : गांधी मैदान जानेवाली सड़क को ब्लॉक कर दिया गया था. मानगो गोलचक्कर से दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर छूट थी, लेकिन वन विभाग पार्क के गेट के पास से दोपहिया वाहन को भी वापस कर दिया जा रहा था. वहीं, पारडीह की ओर से आनेवाली गाड़ियों को थाने के पहले ही रोक दिया जा रहा था.

वीएचपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर पीआर बांड पर छोड़ा

इधर, एनआरसी और सीएए के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर के महानगर सह मंत्री चंदन चौबे गांधी मैदान से 150 मीटर की दूरी पर वन विभाग पार्क गेट के पास खड़े थे. वे अकेले ही बैनर लेकर खड़े थे. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिली, जिसके बाद उलीडीह पुलिस ने उनको हिरासत में लेते हुए धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया. चंदन की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही वीएचपी और हिंदू संगठन से जुड़े लोग उलीडीह थाना पहुंच गये और गिरफ्तारी को गलत ठहराते हुए उसे छोड़ने की मांग करने लगे. कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पीआर बांड पर उसे छोड़ दिया गया.

चंदन से पीआर बांड पर पुलिस ने लिखवाया है कि वे ऐसे किसी भी कार्यक्रम स्थल पर समर्थन या विरोध के लिए नहीं जायेंगे, नहीं तो पुलिस कार्रवाई करेगी. इस संबंध में पूछने पर उलीडीह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर चंदन को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को विधि-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका थी, इसलिए यह कार्रवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें