जमशेदपुर : मानगाे गांधी मैदान में गुरुवार को संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सीएए, एनपीआर आैर एनआरसी के विराेध में आयाेजित जनसभा काे संबाेधित करते हुए सुप्रीम काेर्ट के अधिवक्ता अबु बकर सब्बाक ने कहा कि देश काे बचाने के लिए सभी ने कुर्बानियां दी है. सीएए, एनपीआर आैर एनआरसी काे लागू कर फूट डालाे-राज कराे वाली साजिश रची जा रही है, ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉ बीआर आंबेडकर, माैलाना आजाद समेत अन्य महान लाेगाें की कुर्बानियाें काे व्यर्थ नहीं जाने दें. संविधान काे बचाने के लिए लड़ेंगे, बचायेंगे. हम जन-गण-मन भी गायेंगे, लेकिन काेई हमसे कागजात मांगेंगे, ताे उसे नहीं दिखायेंगे.
Advertisement
गांधी, आंबेडकर और माे आजाद की कुर्बानी काे व्यर्थ नहीं हाेने देंगे, संविधान बचाने के लिए लड़ेंगे
जमशेदपुर : मानगाे गांधी मैदान में गुरुवार को संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सीएए, एनपीआर आैर एनआरसी के विराेध में आयाेजित जनसभा काे संबाेधित करते हुए सुप्रीम काेर्ट के अधिवक्ता अबु बकर सब्बाक ने कहा कि देश काे बचाने के लिए सभी ने कुर्बानियां दी है. सीएए, एनपीआर आैर एनआरसी काे लागू कर […]
कहा कि पिछले दिनाें यूपी में विराेध करनेवालाें को गाेली मारी गयी, जिसमें 20-25 लाेग मारे गये. गाेरे अंग्रेजाें से आजादी मिली है, लेकिन उनकी पॉलिसी जिंदा है. वे पीएम माेदी आैर गृहमंत्री अमित शाह काे सिर्फ एक बात के लिए धन्यवाद देंगे कि उन्हाेंने इस कानून काे लाकर हमारी साेयी हुई काैम काे जगाने का कार्य किया है.
इस दौरान मानगाे खुदीराम बाेस चाैक से गांधी मैदान तक जानेवाले मार्ग पर चार पहिया वाहनाें काे राेक दिया जा रहा था, इसके अलावा पायल सिनेमा के पास से दाेपहिया वाहनाें काे भी नहीं जाने दिया जा रहा था.
गांधी मैदान में समिति के सदस्याें द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकाेण से सभी की जामा तलाशी ली जा रही थी, जिसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था. सभा में लोग तिरंगा झंडा लेकर भी पहुंचे थे. साथ ही जेएनयू के छात्र रहे कन्हैया कुमार के साथी सत्यम कुमार आैर विक्रम कुमार ने मंच पर पहुंच कर ‘हम लेकर रहेंगे आजादी, हमें चाहिए आजादी’ के नारे लगाये, जिससे पूरा महाैल उनके समर्थन में खड़ा हाे गया.
सभा को रवींद्र रजक, प्रताप कुमार यादव, रोहित दीप सिंह, मौलाना अनवर, मुफ्ती सऊद आलम, मौलाना फरीदुद्दीन सिवानी, अहमद रियाज ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन शाहिद रजा ने किया. अंत में माैलाना मुफ्ती सैय्यद सैफुद्दीन असदक ने सभी काे संविधान बचाने के लिए लड़ाई जारी रखने की शपथ दिलायी.
जन गण मन गायेंगे, लेकिन कागज नहीं दिखायेंगे : सैय्यद असदक
सैय्यद सैफुद्दीन असदक ने कहा कि इस देश को सारे धर्म के लोगों ने मिल कर आजादी दिलायी है. हम 70 वर्षों से ज्यादा से इस मुल्क में अमन और शांति से रह रहे हैं.
आज फिर से सीएए, एनपीआर आैर एनआरसी लाकर हमें परेशान किया जा रहा है. इसे हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे. हम हिंदुस्तान का हर वह कानून मानेंगे, जन गण मन भी गायेंगे, लेकिन इसे स्वीकार नहीं करेंगे. काेई चाहकर भी हमारे कागजात नहीं देख पायेगा.
वाेट से वंचित रखने की साजिश : शंभु
नेशनल दस्तक दिल्ली के मुख्य संपादक शंभु कुमार सिंह ने कहा कि देश में संविधान को खत्म करने की साजिश की जा रही है. आरक्षण को खत्म करने वाले आज सीएएए व एनआरसी के पक्ष में हैं आैर विराेध करनेवाले इसके खिलाफ. यही असल देश प्रेम है.
हम कुड़मी, हमें हिंदू न कहें : अजीत महताे
आदिवासी कुड़मी समाज के नेता बंगाल के अजित महतो ने कहा कि सीएएस, एनआरसी आैर एनपीआर के विरोध में न सिर्फ मुसलमान हैं, बल्कि सारा देश है. हम सब मिलकर इस काले कानून का सामूहिक बहिष्कार करते हैं. उन्हाेेंने लाेगाें से अपील की कि कुड़मियाें काे हिंदू नहीं कहा जाये, हमारी जाति अलग है.
कुर्बानी देने के लिए तैयार : मंजर माेहसिन
बिहार के किशनगंज से आये मौलाना मंजर मोहसिन ने कहा कि हम इस देश को हिंदू-मुस्लिम में बिल्कुल भी बंटने नहीं देंगे. इस देश की अखंडता, बंधुत्व, प्रेम और सहिष्णुता को बनाये रखने के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं.
गांधी मैदान के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : मानगो गांधी मैदान में गुरुवार को संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एनआरसी और सीएए के विरोध में सभा का आयोजन किया गया. इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गये थे. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए रैफ की दो कंपनी, क्यूआरटी, जिला पुलिस बल के जवान भुइयांडीह बस स्टैंड गोलचक्कर, मानगो गोलचक्कर से लेकर गांधी मैदान व मानगो थाने तक सुरक्षा बल को तैनात किया गया था.
सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट मानगो थाने में कैंप किये हुए थे. वहीं, डीएसपी हेड क्वार्टर वन पवन कुमार, मानगो, एमजीएम, आजादनगर, उलीडीह थाना प्रभारी बाहरी सुरक्षा व्यवस्था पर खुद ही नजर रखे हुए थे.
30-31 आैर एक जनवरी को डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन : समिति के बैनर तले विराेध में 30-31 दिसंबर आैर एक जनवरी काे उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. संयाेजक ने कहा कि प्रदर्शन सांकेतिक हाेगा. इसलिए अधिक लाेग वहां नहीं पहुंचे.
अन्यथा विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हाे सकती है. 28 काे आम बगान से रैली : विराेध में काेल्हान यूनिवर्सिटी के छात्राें द्वारा रैली निकाली जायेगी. रैली साकची आम बगान से 28 दिसंबर काे निकलेगी, जाे उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विराेध-प्रदर्शन में तब्दील हाे जायेगी.
समर्थन में खड़े हुए वीएचपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर पीआर बांड पर छोड़ा : एनआरसी और सीएए के समर्थन में विहिप जमशेदपुर के महानगर सह मंत्री चंदन चौबे गांधी मैदान से 150 मीटर की दूरी पर अकेले वन विभाग पार्क गेट के पास खड़े थे. इसकी सूचना मिलने पर उलीडीह पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
चंदन की गिरफ्तारी की बात वीएचपी और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को लगते ही सैकड़ों कार्यकर्ता उलीडीह थाने पहुंच गये और गिरफ्तारी को गलत ठहराते हुए उसे छोड़ने की मांग करने लगे. कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पीआर बांड पर उसे छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement