गम्हरिया : झारखंड के विभिन्न स्कूल में कार्यरत पारा शिक्षकों को समय पर मानदेय नहीं मिलने का खामियाजा उन्हें व उनके परिजनों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है. समय पर मानदेय नहीं मिलने की वजह से तीन माह के अंदर गम्हरिया प्रखंड वन के दो पारा शिक्षिका की मौत हो गयी है.
Advertisement
इलाज के अभाव में पारा शिक्षिका के पति की मौत
गम्हरिया : झारखंड के विभिन्न स्कूल में कार्यरत पारा शिक्षकों को समय पर मानदेय नहीं मिलने का खामियाजा उन्हें व उनके परिजनों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है. समय पर मानदेय नहीं मिलने की वजह से तीन माह के अंदर गम्हरिया प्रखंड वन के दो पारा शिक्षिका की मौत हो गयी है. वहीं […]
वहीं बुधवार की रात इलाज के अभाव में नव प्राथमिक विद्यालय बास्कोनगर की पारा शिक्षिका सोहागी बेसरा के पति बरजो टुडू की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार स्व टुडू कुछ दिनों से बीमार थे. समय पर मानदेय नहीं मिल पाने की वजह से उनका नियमित इलाज नहीं हो पाया. इसकी वजह से 25 दिसंबर को उनकी मौत हो गयी. मृतक का दो छोटा-छोटा पुत्र है.
अब तक हुई है तीन पारा शिक्षकों की मौत : इलाज के अभाव में अब तक तीन पारा शिक्षक की मौत हो चुकी है. इससे पूर्व पांच अगस्त 2018 को भी इलाज के अभाव में गम्हरिया प्रखंड टू के उमवि बड़ाकांकड़ा के पारा शिक्षक सनातन जामुदा का इलाज के अभाव में मौत हो गयी थी.
उस वक्त आर्थिक रूप से कमजोर पीड़ित परिवार को पारा शिक्षक संघ द्वारा करीब डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहयोग कर श्राद्धकर्म कराया गया था. पुनः पांच अगस्त 2019 को नव प्राथमिक विद्यालय कारूडीह की शिक्षिका जीरामणी कांडुलना की भी मौत इलाज के अभाव में हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement