जमशेदपुर : पुलिसवाला बनकर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह का सरगना परसुडीह प्रमोदनगर निवासी बंटी कुमार को रविवार साकची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बंटी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गयी लूना, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस बंटी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
Advertisement
पुलिसकर्मी बनकर लूटपाट करने वाला युवक गिरफ्तार, बाइक-मोबाइल जब्त
जमशेदपुर : पुलिसवाला बनकर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह का सरगना परसुडीह प्रमोदनगर निवासी बंटी कुमार को रविवार साकची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बंटी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गयी लूना, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस बंटी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास […]
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बंटी कुमार सब्जी विक्रेता व कमजोर लोगों को टारगेट करता था. एक माह में उसने कई लूटपाट को अंजाम दिया. साकची शीतला मंदिर के पास सब्जी विक्रेता से पुलिसवाला बनकर 11 हजार पांच सौ रुपये लूटे थे. डिमना लेक के पास लूना व रुपये लूट लिया था. बस स्टैंड के पास सब्जी विक्रेता से भी लूटपाट की थी.
पकड़ा गया बंटी पूर्व में सात बार छिनतई के मामले में जेल जा चुका है. वह साकची से तीन, बिष्टुपुर से दो और बागबेड़ा थाना से दो बार जेल भेजा जा चुका है. रविवार को भी उसने मोबाइल छिनतई की थी. छिनतई की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस को देखकर वह भागने लगा. उसे खदेड़कर पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement