अभिभावक संघ ने की उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की
Advertisement
स्पोर्ट्स डे की राशि जमा नहीं करने पर छात्र को पीटा
अभिभावक संघ ने की उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की जमशेदपुर : संत मेरी हिंदी हाइस्कूल बिष्टुपुर में पांचवीं के छात्र को स्कूल में स्पोर्ट्स डे के लिए 600 रुपये जमा नहीं करने पर उसके क्लास टीचर द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर जमशेदपुर अभिभावक […]
जमशेदपुर : संत मेरी हिंदी हाइस्कूल बिष्टुपुर में पांचवीं के छात्र को स्कूल में स्पोर्ट्स डे के लिए 600 रुपये जमा नहीं करने पर उसके क्लास टीचर द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने एक शिक्षिका के खिलाफ आरटीआइ अधिनियम 2009 की धारा 17 (1) के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.
संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने शुक्रवार को डीसी को सौंप लिखित पत्र में आरोप लगाया है कि छात्र कौशिक प्रसाद को 12 दिसंबर को स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम के लिए 600 रुपये जमा करने को कहा गया था. बच्चे के पिता आर्थिक तंगी की वजह से राशि जमा नहीं कर सके. टीचर ने राशि जमा नहीं करने पर 14 दिसंबर को शुरू होने वाली परीक्षा में नहीं बैठने की बात कही.
19 दिसंबर को परीक्षा के दौरान ही क्लास टीचर ने राशि जमा नहीं करने पर गाली-गलौज किया और थप्पड़ से पिटायी कर दी. शुक्रवार को जमशेदपुर अभिभावक संघ ने बच्चे एवं उसके पिता के साथ डीसी कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी और बच्चे के अभिभावक ने क्लास टीचर के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement