जमशेदपुर-गम्हरिया : आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर केंदूगाछ के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टेंपो टकरा गया. इस घटना में टेंपो में सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा (दो साल) समेत आठ लोग घायल हो गये. सभी आदित्यपुर साल बागान के रहनेवाले हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने बबलू लोहार और धोनी लोहार को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों का उपचार चल रहा है.
घायल बबली देवी के अनुसार दो दिन पूर्व वन विभाग की ओर से बस्ती के लोगों को नोटिस दिया गया था. सोमवार को तीन टेंपो में सवार होकर बस्तीवासी वन विभाग के कार्यालय गये थे. लौटने के क्रम में चालक काफी तेज रफ्तार से टेंपो चला रहा था. इसी बीच टेंपो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गया. अचानक हुए हादसे में चोट लगने से वह बेहोश हो गयी. होश आया तो वह अस्पताल में थी. टेंपो चालक नशे में था.