जमशेदपुर : विद्यापति नगर आैर बिरसानगर मोची बस्ती के 800 मकान को तोड़ने की सूचना से पूरे बस्ती में हड़कंप मच गया है. मकान के टूटने की सूचना मिलने के साथ ही बस्तियों में कई बैठक हुईं. दोनों बस्तियों के लोगों को सोमवार को कोर्ट में आने का आदेश दिया गया है. शनिवार को जिला प्रशासन, कोर्ट प्रशासन और टाटा स्टील लैंड विभाग के कई पदाधिकारियों ने दोनों बस्तियों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम के लोगों ने बस्ती के लोगों को बताया कि दोनों बस्तियों की जमीन के संबंध में डिग्री टाटा स्टील के पक्ष में हुई है.
Advertisement
मोची बस्ती और विद्यापति नगर के लोगों में हड़कंप, आज जायेंगे कोर्ट
जमशेदपुर : विद्यापति नगर आैर बिरसानगर मोची बस्ती के 800 मकान को तोड़ने की सूचना से पूरे बस्ती में हड़कंप मच गया है. मकान के टूटने की सूचना मिलने के साथ ही बस्तियों में कई बैठक हुईं. दोनों बस्तियों के लोगों को सोमवार को कोर्ट में आने का आदेश दिया गया है. शनिवार को जिला […]
जानकारी मिलने के बाद लोगों ने बताया कि वे पहले सोमवार को डिग्री के संबंध में पूरी जानकारी लेंगे. उसके बाद ही आगे के बारे में विचार करेंगे. मोची बस्ती के लोगों ने बताया कि मकान तोड़ने के संबंध में अब तक कोई लिखित नोटिस उन्हें नहीं मिला है. कोर्ट, जिला प्रशासन और टाटा स्टील के कई अधिकारियों ने बस्ती में आकर मकान टूटने के संबंध में मौखिक बातें कहीं हैं. सोमवार को कोर्ट जा कर मामले की वास्तविकता के बारे में जानकारी लेंगे.
शनिवार को जिला प्रशासन, कोर्ट प्रशासन और टाटा स्टील लैंड विभाग के कई पदाधिकारियों ने दोनों बस्तियों का निरीक्षण किया था
बस्ती के लोग आज कोर्ट जा कर मामले की वास्तविकता के बारे में लेंगे जानकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement