जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में मरीज का बिल माफ कराने के नाम रुपये की ठगी करने वाले प्रकाश सिंह नामक व्यक्ति को बिष्टुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रकाश सिंह टेल्को इंद्रानगर का रहने वाला है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार अबतक वह छह-सात लोगों से रुपये की ठगी कर चुका है.
Advertisement
टीएमएच का बिल माफ कराने के नाम पर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार
जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में मरीज का बिल माफ कराने के नाम रुपये की ठगी करने वाले प्रकाश सिंह नामक व्यक्ति को बिष्टुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रकाश सिंह टेल्को इंद्रानगर का रहने वाला है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार अबतक वह छह-सात […]
उसने चांडिल के रंजन महतो से बिल माफ कराने के एवज में 17 हजार रुपये लिये हैं. वह किसी को टीएमएच अधिकारी तो किसी को टाटा स्टील का अधिकारी बता कर जाल में फंसाता था. रंजन महतो का रिश्तेदार टीएमएच में भर्ती था, प्रकाश सिंह ने टीएमएच का अधिकारी बनकर उसे जाल में फंसाया था. रुपये की ठगी करने के कुछ दिनों तक वह टीएमएच में नहीं आता था.
टीएमएच प्रबंधन को शिकायत मिलने पर इसकी जांच की जा रही थी. जांच करने पर प्रकाश सिंह की तस्वीर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. रविवार को प्रकाश सिंह टीएमएच में घूम रहा था. इसी बीच टीएमएच में तैनात सुरक्षा गार्ड की नजर उस पर पड़ी. सुरक्षागार्ड ने प्रकाश सिंह को पकड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement