जमशेदपुर : प्रचार समाप्त होने के बाद 6 दिसंबर को जमशेदपुर पूर्वी के भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास द्वारा पदयात्रा निकालने तथा मतदान के दिन पोलिंग एजेंट द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय के चुनाव चिह्न वाला झोला लेकर मतदान केंद्र में बैठने के मामले की जिला प्रशासन द्वारा जांच करायी जा रही है.
Advertisement
पदयात्रा व मतदान केंद्र में चुनाव चिह्न वाले झोले मामले की हो रही है जांच
जमशेदपुर : प्रचार समाप्त होने के बाद 6 दिसंबर को जमशेदपुर पूर्वी के भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास द्वारा पदयात्रा निकालने तथा मतदान के दिन पोलिंग एजेंट द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय के चुनाव चिह्न वाला झोला लेकर मतदान केंद्र में बैठने के मामले की जिला प्रशासन द्वारा जांच करायी जा रही है. रघुवर दास के […]
रघुवर दास के मामले में जिला प्रशासन द्वारा पक्ष मांगे जाने पर चुनाव अभिकर्ता द्वारा जिला प्रशासन को दिये गये जवाब में बताया गया है कि रमेश नाग द्वारा पद यात्रा निकाली गयी थी जिसकी जानकारी या सहमति की प्रत्याशी की नहीं थी. जिला प्रशासन द्वारा रमेश नाग की भूमिका की जांच की जा रही है.
दूसरी अोर पूर्वी के शिव सेना प्रत्याशी तारकेश्वर तिवारी द्वारा चुनाव आयोग अौर जिला प्रशासन से शिकायत की गयी थी कि मतदान के दिन मतदान केंद्र में पोलिंग एजेंट ने निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय का नाम, चुनाव चिह्न का झोला रख कर मतदाताअों को प्रभावित किया है. इसकी भी प्रशासन द्वारा जांच करायी जा रही है. एसडीअो सह जमशेदपुर पूर्वी के निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि रमेश नाग के मामले की एफएसटी से जांच करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement